Police Sahayata Sanghatan (PSS)
Head office - 165, SF Rama Park, Uttam Nagar New Delhi – 110059
Rajasthan office - Fatehgarh Road, Near Krishi Anusandan, Hanumangarh - 335513
HELP LINE : 94604-30582, 94615-55337

पुलिस सहायता संगठन की बैठक आयोजित – कार्यकारिणी का किया गया विस्तार

Event Date: 2025-10-26
हनुमानगढ़, 26 अक्टूबर।
आज पुलिस सहायता संगठन की बैठक प्रदेश कार्यालय में आयोजित की गई, जिसमें संगठन के विभिन्न पदाधिकारियों ने भाग लिया।

बैठक के दौरान नव नियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। इनमें कालूराम पंवार (तहसील अध्यक्ष, रावतसर), यूनुस ख़ान (तहसील सचिव, रावतसर), डॉ. श्रेया सिपानी (जिला अध्यक्ष, महिला प्रकोष्ठ, हनुमानगढ़) तथा हेमराज (तहसील अध्यक्ष हनुमानगढ़ ) शामिल हैं।

बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष लालचंद धांधल ने की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि संगठन का मुख्य उद्देश्य समाज में पुलिस और जनता के बीच सहयोग एवं विश्वास को और मजबूत बनाना है।

जिला अध्यक्ष रिक्की गर्ग ने कहा कि संगठन लगातार जनसेवा के कार्यों में अग्रसर रहेगा और नई टीम के जुड़ने से संगठन को नई दिशा और ऊर्जा मिलेगी।

प्रदेश सचिव सुरजीत खीचड़ ने कहा कि अनुशासन, निष्ठा और सेवा भावना संगठन की पहचान है, जिसे सभी सदस्यों को सदैव बनाए रखना चाहिए।

चिमनलाल नागपाल ने कहा कि संगठन का प्रत्येक सदस्य सामाजिक जिम्मेदारी को समझते हुए समाजहित में योगदान दे।

अंत में नव नियुक्त पदाधिकारियों ने संगठन के पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया और संगठन के उद्देश्यों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।

बैठक सौहार्दपूर्ण एवं उत्साहपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुई।

इस अवसर पर दीपक चाचान, विजय गुप्ता, सुरेंद्र संधा, मनोज जैन, मनोज सिपानी आदि मौजूद रहे।
← Back to Events